
Corona Second Wave: आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, सामूहिक समारोह पर अंकुश लगाने का दिया सुझाव
ABP News
Corona Second Wave: अगस्त महीने में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, ओनम और मुहर्रम जैसे त्योहार हैं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी और सुझाव दिए हैं.
Corona Second Wave: देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. संभावना जताई जा रही है कि भारत में तीसरी लहर (Third Wave) भी दस्तक दे सकती है. इन सबके बीच देश मे त्योहारों का सीजन भी शुरू हो रहा है. ऐसे में आने वाले त्योहारों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए लोकल लेवल पर को लागू करने और सामूहिक समारोहों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय रूप से विचार करें. गौरतलब है कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में बीते दिनों बढ़ोतरी देखने को मिली है. साथ ही देशभर से ऐसे भी तस्वीरें हाल के दिनों में देखने को मिली है कि कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और बाजारों में बिना मास्क के लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.More Related News