Corona Recovery: कोरोना से रिकवरी के बाद ये अंग हो रहे हैं सबसे ज्यादा प्रभावित, लक्षणों को न करें नजरअंदाज
ABP News
After Effects Of Corona: कोरोना के मरीजों में निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कई तरह की बीमारियों होने का खतरा हो रहा है. ऐसे में आपको रिकवर होने के बाद भी अलर्ट रहने की जरूरत है.
Corona After Effects: कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित लोगों की संख्या काफी ज्यादा रही है, लेकिन ज्यादातर लोगों में COVID-19 के हल्के लक्षण ही सामने आ रहे हैं. ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों को मामूली सर्दी जुकाम जैसे लक्षण ही नजर आ रहे हैं, लेकिन रिकवरी के बाद कोरोना वायरस आपके कई अंगो को भी प्रभावित कर रहा है. एक स्टडी में कहा गया है कि कोरोना से रिकवर होने के बाद भी लोगों को कई ऐसी बीमारियों हो रही हैं जो परेशान कर सकती हैं. कोरोना वायरस रिकवरी के बाद लोगों के शरीर में हानिकारक प्रभाव छोड़ रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन लोगों COVID-19 के हल्के लक्षण भी हुए हैं. उन्हें भी लंबे समय में कई तरह की बीमारियां झेलनी पड़ सकती हैं.
1- मानसिक बीमारियां- कोरोना के गंभीर मरीजों को कई तरह की मानसिक बीमारियां होने का भी खतरा पैदा हो रहा है. ऐसे में लोगों को रिकवर होने के बाद अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखने के जरूरत है. आपको ठीक होने के बाद समय-समय पर सभी टेस्ट करवाते रहना चाहिए. 2- हार्ट, किडनी की समस्या- जो लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं उनमें लंबे समय बाद हार्ट और डायबिटीज की समस्या भी सामने आ रही है. ऐसे लोगों को हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा किडनी को भी नुकसान हो सकता है.