
Corona Recovery: कोरोना से ठीक होने पर दिखे ये लक्षण, तो हो सकती है हार्ट में कमजोरी
ABP News
कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस हो रही है. ऐसे में अगर आपको शरीर में ये लक्षण नज़र आएं, तो इन्हें बिल्कुल नजरअंदाज न करें. ये आपके कमजोर दिल होने की ओर इशारा कर सकते हैं.
कोरोना से रिकवर होने के बाद भी लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है. अगर आपको भी पोस्ट कोविड लक्षण नजर आ रहे हैं तो इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए. दरअसल कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद भी लोगों में थकान और कमजोरी की समस्या सबसे ज्यादा हो रही है. लेकिन इसके अलावा अगर आपको तेज धड़कन, ज्यादा थकान, कमजोरी, सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो इन समस्याओं को नजरअंदाज न करें. ये दिल के कमजोर होने के संकेत हो सकते हैं. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नज़र आए तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें. डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना आपके फेफड़े, दिल, मांसपेशी, आंत या शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में कोरोना ठीक होने के बाद भी आपको अपने शरीर में नज़र आने वाले किसी भी लक्षण को हल्के में नहीं लेना चाहिए.More Related News