
Corona Pandemic: सरकार ने कोरोना महामारी के चलते भारत में फंसे विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ाई
ABP News
Corona Pandemic: अलग अलग तरह के वीजा पर भारत आए कई विदेशी नागरिक कोरोना महामारी की वजह से हवाई सेवा निलंबित होने की वजह से भारत मे फंस गए थे. ऐसे में सरकार ने वीजा अवधि बढ़ाने का फैसला किया है.
Corona Pandemic: सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण भारत में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि गुरुवार को 30 सितंबर तक बढ़ा दी. प्रवक्ता ने बताया कि मार्च, 2020 से पहले विभिन्न प्रकार के वीजा पर भारत में आए कई विदेशी नागरिक वैश्विक महामारी के कारण हवाई सेवा निलंबित होने की वजह से देश में फंस गए थे, इसलिए यह फैसला किया गया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने इन विदेशी नागरिकों के लिए नियमित वीजा या ई-वीजा या ठहरने की अवधि में बिना किसी जुर्माने के नि:शुल्क विस्तार देकर उन्हें भारत में रहने की सुविधा प्रदान की थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सुविधा वर्तमान में 31 अगस्त, 2021 तक उपलब्ध है और अब केंद्र सरकार ने इसकी अवधि 30 सितंबर, 2021 तक बढ़ा दी है. ऐसे विदेशी नागरिकों को 30 सितंबर, 2021 तक अपने वीजा के विस्तार के लिए संबंधित एफआरआरओ / एफआरओ को कोई आवेदन देने की आवश्यकता नहीं होगी. ’’More Related News