Corona Omicron Update: 65% बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में आए 13 हजार नए केस, ओमिक्रोन हजार तक पहुंचा
ABP News
India Coronavirus News Updates: दुनियाभर में अबतक 28.49 करोड़ लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 3.48 करोड़ लोग भारत से हैं.
India Coronavirus Omicron Updates: कोरोना वायरस के मामले जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं उससे लोगों में टेंशन बढ़ती जा रही है. एक दिन में कोरोना के मामले 65 फीसदी तक बढ़ गए हैं. देशभर में मंगलवार को कोरोना के 9195 कोरोना केस आए थे. अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार की रिपोर्ट जारी की है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,154 नए कोरोना केस आए और 268 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं ओमिक्रोन देश के 22 राज्यों तक जा पहुंच गया है. दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है.
देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थितिकोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 48 लाख 22 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 80 हजार 860 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 42 लाख 58 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. 5400 कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 82,402 हो गए. ये लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.