
Corona Omicron: महानगरों के बाद अब छोटे शहरों और गांव में ओमिक्रोन मामले बढ़ने की संभावना, विशेषज्ञों ने किया आगाह
ABP News
COVID-19 is in Community Transmission Stage: देश में ओमिक्रोन वेरिएंट कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के चरण में है. कई महानगरों में कोरोना की तीसरी लहर प्रभावी है जहां संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
Corona Omicron Variant Third Wave: भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों ने आगाह किया है. केरल के कोच्चि स्थित IMA में कोरोना टास्क फोर्स के सलाहकार डॉ राजीव जयदेवन (Dr Rajeev Jayadevan) का कहना है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ओमिक्रोन (Omicron) के चलते पैदा हुई कोरोना महामारी की तीसरी लहर महानगरों के बाद अब छोटे शहरों और गांव में फैलेगी. उनकी की मानें तो महामारी की लहर हर बार ऐसा ही प्रदर्शन करती है.
डॉ राजीव जयदेवन से पूछा गया कि क्या ओमिक्रोन कोरोना के अन्य वेरिएंट की जगह ले सकता है और क्या यह आने वाले दिनों में एक सामान्य सर्दी के रूप में तब्दील हो जाएगा. इस पर उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में सच नहीं है यदि आप पिछले दो साल में महामारी के इतिहास को देखें, तो वेरिएंट सभी मर चुके हैं. वास्तव में, ऐसा कोई संस्करण नहीं है जो लंबे समय तक प्जीवित रहे. हां इनके छिटपुट मामले सामने आ सकते हैं.’