Corona News: अचानक कैसे कम हुए Mumbai में कोरोना केस? BMC ने जताई चिंता
AajTak
मुंबई में फिर केस घटकर आने लगे हैं पर बीएमसी को नहीं लगता कि मामले वाकई में घट रहे हैं. पिछले एक हफ्ते के आंकड़े अगर देखें तो सिर्फ एक दिन को छोड़कर मामले कम होकर ही आ रहे हैं. इसकी एक वजह ये है कि लोग खुद घर में किट लाकर कोरोना का टेस्ट कर रहे हैं और बीएमसी को इसकी जानकारी नहीं दे रहे. जो बीएमसी के लिए सिरदर्दी बन गया है. अब बीएमसी ने शहर में सेल्फ Covid टेस्ट किट के विक्रेताओं के लिए सर्कुलर निकाला है. जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि किट से आए नतीजों की जानकारी बीएमसी तक पहुंचे.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.