Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड संक्रमण दर 11 फीसदी से ज्यादा हुई, बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत
AajTak
Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड संक्रमण दर 11 फीसदी से ज्यादा हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से राजधानी में दो मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल दिल्ली में कोविड के 4,274 एक्टिव मरीज हैं.
Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड के 822 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2 मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा संक्रमण दर 11 फीसदी से ऊपर (11.41%) पहुंच गया है. फिलहाल दिल्ली में कोविड के 4,274 एक्टिव मरीज हैं.
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में COVID19 के 16,464 नए मामले सामने आए थे. भारत में कोरोना की वजह से अबतक पांच लाख (5,26,396) से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
देश में फिलहाल कोविड के 1,43,989 मामले एक्टिव हैं. कोविड को हराने के लिए देश में टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है. देश में अबतक 204 करोड़ से ज्यादा कोविड टीके लग चुके हैं.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.