
Corona Impact: Swiggy के कर्मचारी हफ्ते में करेंगे 4 दिन काम! Covid इलाज का खर्च भी उठाएगी कंपनी
Zee News
Swiggy Online Food Delivery: फूड ऑर्डर और डिलिवरी प्लेटफॉर्म Swiggy के कर्मचारी मई महीने में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही काम करेंगे. इसे लेकर एक इंटरनल मेल भेजी गई है.
नई दिल्ली: Swiggy Online Food Delivery: फूड ऑर्डर और डिलिवरी प्लेटफॉर्म Swiggy के कर्मचारी मई महीने में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही काम करेंगे. इसे लेकर एक इंटरनल मेल भेजी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए स्विगी (Swiggy) ने अपने कर्मचारियों (Employees) की सुरक्षा की खातिर ये फैसला लिया है. PTI में छपी खबर के मुताबिक, इस महीने यानी मई में स्विगी के कर्मचारी हफ्ते में सिर्फ चार दिन ही काम करेंगे, बाकी तीन दिन उनकी छुट्टी होगी. स्विगी के एचआर हेड गिरीश मेनन (Girish menon) ने कर्मचारियों को भेजी एक ईमेल (Email) में यह जानकारी दी है. चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि स्विगी के स्टाफ ने काफी मेहनत की है और हम उनका सम्मान करते हैं. देश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए हमने मई में अपने स्टाफ के लिए 4 दिन का कामकाजी हफ्ता रखने का फैसला किया है.More Related News