Corona Impact: इकोनॉमी के लिए बुरे संकेत, अप्रैल में IIP गिरी, महंगाई बढ़ी, बेरोजगारी संकट फिर गहराया
Zee News
Indian Economy: एक बार फिर देश की अर्थव्यवस्था मुश्किल में फंसती दिख रही है.
नई दिल्ली: Indian Economy: एक बार फिर देश की अर्थव्यवस्था मुश्किल में फंसती दिख रही है. कोरोना की पहली मार से अभी उबरे भी नहीं हैं की दूसरी लहर ने बुरी तरह डराना शुरू कर दिया है, इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था, महंगाई और नौकरियों पर पड़ना तय है. पहला झटका इकोनॉमी को लेकर है, भारत के औद्योगिक उत्पादन (IIP) में फरवरी के महीने में 3.6 परसेंट की गिरावट दर्ज हुई है. नेशनल स्टेटस्टिकल ऑफिस (NSO) की ओर से जारी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) डाटा के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट फरवरी 2021 में 3.7 परसेंट गिर गया. जबकि खनन उत्पादन में 5.5 परसेंट की गिरावट आई है, ऊर्जा उत्पादन में फरवरी में 0.1 परसेंट की मामूली बढ़त हुई है. इससे पहले साल 2020 में IIP में 5.2 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. 11 महीनों की अवधि यानी अप्रैल 2020-फरवरी 2021 के दौरान, IIP 11.3 परसेंट सिकुड़ गया है. जबकि 2019-20 की इसी अवधि में इसमें एक परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी.More Related News