
Corona Hotspot: मुंबई-दिल्ली फिर बना कोरोना का ‘हॉटस्पॉट’, राजधानी में आए 1313 नए मामले तो वहीं मुंबई में 3671 लोग हुए संक्रमित
ABP News
Corona Cases In Delhi Mumbai: इस बीच देश के दो प्रमुख शहरों में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा कईं प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं.
Corona Cases In Delhi Mumbai: देश में कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार फिर प्रशासन से लेकर लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है. कुछ ही दिनों में कोविड के बढ़े मामलों में दोगुनी ब़़ढोतरी से देश में तीसरी लहर की आशंका गहरा गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 30 दिसंबर को पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 13,154 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 43 फीसदी ज्यादा है.
वहीं देश के दो प्रमुख शहरों मुंबई (Mumbai) और दिल्ली (Delhi) में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले आ रहे हैं. मुंबई-दिल्ली एक बार फिर कोरोना का हॉट स्पॉट (Hotspot) बन गया है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 3671 नए मरीज मिले तो दिल्ली में आठ महीने बाद सबसे ज्यादा यानी 1313 केस दर्ज किए गए.