
Corona Effects: लॉकडाउन के बाद घर से बाहर निकलतने वक्त इन आदतों को अपनाएं
ABP News
Corona Effects: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का असर कम हो रहा है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है. अगर आप लॉकडाउन के बाद घर से बाहर निकलने जा रहे हैं, तो इन आदतों को जिंदगी में दाखिल करें.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भले कम हो रहे हों, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतें. कई राज्यों ने लॉकडाउन और कर्फ्यू की पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है. घर में महीनों बंद लोग नियमों में छूट मिलने पर बाहर निकलने लगे हैं. कुछ दफ्तरों में पहले की तरह सामान्य कामकाज भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप बहुत सावधानी के साथ बाहर निकलें ताकि खुद को और परिवार को संक्रमण से रक्षा कर सकें. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो अपने घर की सुरक्षित सरहद से जरूरी शॉपिंग या दफ्तर के लिए निकल रहे हैं, तो कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. लॉकडाउन के बाद की जिंदगी में करने के कामMore Related News