
Corona e-Conclave: डॉ त्रिहान बोले- नहीं सुधरे लोग तो दूसरी लहर ही तीसरी लहर बनकर बरपाएगी कहर
ABP News
डॉक्टर नरेश त्रिहान ने बताया है कि हमें कोरोना को लेकर अभी भी बहुत सावधानियां बरतने की जरूरत हैं. दिल्ली की लक्ष्मी नगर मॉर्किट का उदाहरण है कि लोग अभी भी नहीं सुधरे और इसके प्रति गंभीर नहीं हैं.
India vs Corona 3.0 e-Conclave: आज पूरा देश डॉक्टर्स डे मना रहा है. देश के सामने अभी सबसे बड़ा संकट कोरोना वायरस महामारी को लेकर है. इस संकट से कैसे निपटा जाए? क्या करें और क्या न करें, जिससे कोरोना फिर कहर ना बन पाए, इसके लिए एबीपी न्यूज़ के e-Conclave में देश के बड़े डॉक्टर्स की टीम ने कोरोना की तीसरी लहर और टीकाकरण को लेकर कई अहम बातें जनता के सामने रखी हैं. मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रिहान ने बताया है कि हमें कोरोना को लेकर अभी भी बहुत सावधानियां बरतने की जरूरत हैं. दिल्ली की लक्ष्मी नगर मॉर्किट का उदाहरण है कि लोग अभी भी नहीं सुधरे और इसके प्रति गंभीर नहीं हैं. देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह कोरोना के प्रति सावधानियां बरतें और इसे फैलने से रोकें. ...तो दूसरी लहर ही तीसरी लहर बनकर कहर बरपाएगी- नरेश त्रिहानMore Related News