Corona Delta Variant: देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वैरिएंट जिम्मेदार, जानिए इसके बारे में सबकुछ
ABP News
Corona Delta Variant: भारत में कोरोना का डेल्टा सबसे प्रमुख वैरिएंट है. पिछले साल अक्टूबर में भारत में पाए जाने वाले स्ट्रेन (B.1.617.1) को 'कप्पा' नाम दिया गया था.डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत में पाया गया डेल्टा वैरिएंट ही अब ‘चिंता का सबब’ है और बाकी के दो स्वरूप में संक्रमण फैलाने की दर बहुत कम है.
Corona Delta Variant: देश इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है. हालांकि अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन मौतें अभी भी बड़ी संख्या में हो रही है. एक स्टडी से खुलासा हुआ है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार है. ये जानकारी INSACOG और NCDC की स्टडी से सामने आई है. क्या है डेल्टा वैरिएंट जानिए. क्या है डेल्टा, किसने दिया नाम?More Related News