Corona Death in Mumbai: साल 2020 में कैंसर से ज्यादा कोरोना ने ली जान, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
ABP News
एक आरटीआई में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक शहर में दिल का दौरा पड़ने , किडनी फेल होने व कैंसर से भी ज्यादा लोगों की जान कोरोना के कारण गई है.
Corona Death in Mumbai: मुंबई में लोगों ने साल 2020 में कैंसर से ज्यादा कोरोना से अपनी जान गंवाई है. हाल ही में एक आरटीआई में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक शहर में दिल का दौरा पड़ने , किडनी फेल होने व कैंसर से भी ज्यादा लोगों की जान कोरोना के कारण गई है. साल 2020 में 1.1 लाख मौत हुई जिसमें से 11,105 यानी की 10 प्रतिशत लोगों की जान कोरोना से हुई.
वहीं, 8,576 लोगों की जान कैंसर के कारण गई. जो कि कुल आंकड़े का 7.6 प्रतिशत है. वहीं, 5,633 लोगों की जान हार्टअटैक के कारण हुई है. वहीं, इसके अलावा 1,634 लोगों ने किडनी फेलियर के कारण अपनी जान गंवाई. आरटीआई में खुलासा हुआ कि बीएमसी द्वारा जारी डेथ सर्टिफिकेट्स से ये बात सामने आई थी कि हार्ट अटेक से होने वाली मौतों में 35 प्रतिशत तक की गिरवाट दर्ज की गई है. शहर में मरने वालों के आंकड़े में 22.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. बीते सालों में लोगों की मौत का कारण अन्य बीमारियां होती थी, लेकिन महामारी आने के बाद साल 2020 में लोगों की मौत का कारण कोरोना बना. वहीं, इस रिपोर्ट में ये भी बात सामने आई कि बीते एक दशक में ऐसा पहली बार देखा गया है कि आग से जलकर मरने वालों की मौत का आंकड़ा 100 के अंदर दर्ज किया गया.