
Corona Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी जारी, आज आए 5760 नए केस, क्या खत्म होने जा रहा है वीकेंड कर्फ्यू?
ABP News
Weekend Curfew In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखी जा रही है.आज 5760 मामलों की पुष्टि हुई है.
COVID 19 Cases In Delhi: कोरोना से अधिक प्रभावित शहरों में रहे दिल्ली में अब मामलों में कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब साढ़े छह बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5760 नए मामले आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण दर 11.79 फीसदी दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में 48844 मामलों की जांच की गई है.
कोरोना के कम होते मामलों के बीच अब दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म किया जा सकता है. इसको लेकर 27 जनवरी ( गुरूवार) को DDMA की बैठक होगी. बैठक में बाजारों के ऑड-ईवन सिस्टम को लेकर भी फैसला हो सकता है. दिल्ली में रविवार को 9197 मामलों की पुष्टि हुई थी और 30 मरीजों की जान गई थी. वहीं शनिवार को 11 हजार 486 मामले आए थे और 45 मरीजों की मौत हुई थी. शुक्रवार को 10756 मामले आए थे और 38 मरीजों की जान गई थी.