Corona Cases in China: चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में कोरोना का प्रकोप, सात और मरीजों की मौत
ABP News
चीन के शंघाई शहर में सोमवार को सात लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गयी है. वहीं इससे एक दिन पहले रविवार को तीन और मरीजों की मौत हुई थी.
चीन में एक बार फिर कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है, पिछले कुछ दिनों से यहां कोविड-19 के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चीन के सबसे बड़े शहर एवं वैश्विक वित्तीय केंद्र शंघाई में कोविड-19 के कारण सात और लोगों की मौत हो गयी है, इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,648 पहुंच गयी है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,400 नये मामले सामने आए, जिसमें अधिकतर कोविड-19 के मामले शंघाई में दर्ज किए गए.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शंघाई शहर में सोमवार को सात लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गयी है. वहीं इससे एक दिन पहले रविवार को तीन और मरीजों की मौत हुई थी. दरअसल चीन में बीते 24 घंटे के दौरान स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 3,297 नये मामले दर्ज किए गए. जिसमें से केवल शंघाई में ही 3,084 नये मामले सामने आए हैं. करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई शहर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है.