Corona Cases: पिछले 24 घंटे में कोरोना के देश में 6 हजार से ज्यादा मामले, 247 लोगों ने तोड़ा दम
ABP News
Coronavirus Cases: देश में बुधवार को कोरोना के 6,984 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में 247 लोगों ने दम तोड़ दिया. लेकिन 8,168 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए.
Coronavirus in India: देश में बुधवार को कोरोना के 6,984 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में 247 लोगों ने दम तोड़ दिया. लेकिन 8,168 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए. देश में अभी भी 87,562 एक्टिव कोविड केस हैं. अब तक देश में 3,41,46,931 लोग कोविड को मात दे चुके हैं. जबकि अब तक देश में 4,76,135 लोग कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं. देश में कोरोना की 1,34,61,14,483 डोज दी जा चुकी हैं. 6,984 नए मामलों में करीब 3,377 नए मामले केरल से हैं. राज्य में 28 मौतें भी दर्ज की गईं.
दूसरी ओर देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले 61 तक पहुंच चुके हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के चार नए मामले जबकि महाराष्ट्र में इस स्वरूप के आठ नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 61 तक पहुंच गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में चार और लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं और ये सभी हाल में विदेश यात्रा कर चुके हैं.