Corona Cases: कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में आए 42 हजार से ज्यादा केस, 533 संक्रमितों की मौत
ABP News
India Coronavirus Cases: अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले रोजाना अभी भी भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं. यहां कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या भी चार लाख से ज्यादा है.
Coronavirus Cases Today: भारत में कोरोना की दूसरी लहर का संकट अभी भी बरकरार है. हर दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,982 नए कोरोना केस आए और 533 संक्रमितों की जान चली गई है. केरल में बीते दिन सबसे ज्यादा 22,414 नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 41,726 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 723 एक्टिव केस बढ़ गए. आधे से ज्यादा कोरोना मामले केरल में दर्जकेरल में बुधवार को कोविड के 22,414 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख 71 हजार 563 हो गई. वहीं 108 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 17,211 हो गई. राज्य में अभी तक कुल 32 लाख 77 हजार 788 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हुए हैं. वहीं फिलहाल 1,76,048 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,97,092 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 11.37 फीसदी दर्ज की गई.More Related News