Corona Booster Shots: क्या मौजूद चरण में कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराकें देना सही है? जानें क्या है स्टडी
ABP News
Covid Booster Dose: डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक तथा अध्ययन की सह-लेखक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, 'वर्तमान में उपलब्ध टीके सुरक्षित, प्रभावी और जीवन रक्षक हैं.'
Covid Booster Dose: कोविड-19 से गंभीर रूप से पीड़ित और यहां तक की डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के शिकार लोगों पर भी टीकों का असर काफी है तथा महामारी के मौजूदा चरण में आम लोगों को बूस्टर खुराकें देना उचित नहीं है. 'द लांसेट' पत्रिका (The Lancet Journal) में सोमवार को प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के समूह द्वारा की गई समीक्षा में यह बात कही गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), अमेरिकी खाद्य एवं औद्योगिक प्रशासन (एफडीए) के विशेषज्ञों समेत विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा यह समीक्षा की गई है. इसमें वर्तमान में उपलब्ध कई परीक्षणों और शोधों की समीक्षा की गई है.More Related News