Corona: Banks ने कामकाज में किए कई चेंज, ब्रांच में जाने से पहले जान लें ये बदलाव
Zee News
उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण का असर बैंकों के कामकाज पर भी पड़ गया है. बैंकों की संस्था SLBS(UP) ने सर्कुलर जारी कर कामकाज के घंटे कम करने और स्टाफ में कटौती का निर्देश दिया है. संस्था ने कहा कि ये निर्देश 22 अप्रैल से लागू होंगे. SLBS(UP) ने दिए ये निर्देश: 1.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण का असर बैंकों के कामकाज पर भी पड़ गया है. बैंकों की संस्था SLBS(UP) ने सर्कुलर जारी कर कामकाज के घंटे कम करने और स्टाफ में कटौती का निर्देश दिया है. संस्था ने कहा कि ये निर्देश 22 अप्रैल से लागू होंगे. 1. यूपी में सभी बैंक में अब लोगों को केवल सुबह 10 से दोपहर 2 बजे से तक सर्विस मिलेगी. रोजाना शाम को बैंक बंद हो जाया करेंगे.More Related News