Corona Alert: 24 घंटे में देश में मिले कोरोना के 3324 नए मरीज, 2876 लोगों ने इस वायरस को दी मात
ABP News
Corona: कोरोना केस मिलने का सिलसिला भारत में भी जारी है. पिछले 24 घंटों में इंडिया में कोरोना के 3,324 नए केस मिल हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में इस बीमार को 2,876 लोगों ने मात भी दी है.
Corona Virus Case: कोरोना केस मिलने का सिलसिला भारत में भी जारी है. पिछले 24 घंटों में इंडिया में कोरोना संक्रमण के 3,324 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में इस बीमार को 2,876 लोगों ने मात भी दी है. इसके बाद अब रिकवरी रेट 4,25,36,253 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.71% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.68% है. इसके अलावा इंडिया में सक्रिय केसलोएड वर्तमान में 19,092 पर है. ओवरऑल सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट दर वर्तमान में 98.74 प्रतिशत है.
खबर में अपडेट जारी है
More Related News