Corona: साल में दूसरी बार Salary हाइक करेगी Wipro, 80 प्रतिशत कर्मचारियों को होगा फायदा
Zee News
कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से जहां तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या और उनकी सैलरी में भारी कटौती कर चुकी हैं. वहीं विप्रो कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए अच्छी मिसाल पेश की है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से जहां तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या और उनकी सैलरी में भारी कटौती कर चुकी हैं. वहीं एक कंपनी ऐसी भी है, जिसने अपने कर्मचारियों का हौंसला बुलंद रखने के लिए साल में दूसरी बार सैलरी हाइक (Salary Hikes) की घोषणा की है. यह कंपनी और कोई नहीं, आईटी क्षेत्र की मशहूर विप्रो (Wipro) कंपनी है. कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह मैनेजर से नीचे के अपने 80 प्रतिशत कर्मचारियों की सैलरी हाइक करेगी. यह नई सैलरी हाइक इस साल 1 सितंबर से लागू होगी. कंपनी ने इन कर्मचारियों के लिए इससे पहले जनवरी में भी सैलरी हाइक (Salary Hikes) की थी.More Related News