![Corona महामारी में भी बढ़ रहा है KFC India का बिजनेस, पिछले एक साल में खोले 30 नए Restaurant](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/28/793895-kfc-india.jpg)
Corona महामारी में भी बढ़ रहा है KFC India का बिजनेस, पिछले एक साल में खोले 30 नए Restaurant
Zee News
कोरोना महामारी (Corona Epidemic) ने दुनिया में आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है लेकिन फूड डिलीवरी कंपनियों का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है. फूड चेन कंपनी KFC India ने पिछले साल भारत में 30 नए रेस्तरां खोले हैं.
नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Corona Epidemic) का प्रकोप होने के बावजूद अमेरिका की प्रसिद्ध फूड चेन KFC भारत में अपने रेस्तरां (Restaurant) नेटवर्क में विस्तार की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अपने कारोबार में कई संरचनात्मक बदलाव किए हैं. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत में बिजनेस बढाने पर खास फोकस किया जाएगा. KFC India ने कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से पैदा हुई अड़चनों के बावजूद करीब 30 नए रेस्टोरेंट (Restaurant) खोले हैं. कंपनी इस साल भी नए आउटलेट खोलने की तैयारी कर रही है. कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों तक अपने ब्रांड की पहुंच बढ़ाना चाहती है. KFC India के प्रबंध निदेशक समीर मेनन ने कहा, ‘हमारा मंशा निश्चित रूप से अपने ब्रांड को बढ़ाने की है. हमारा सबसे मजबूत स्तंभ पहुंच है. हम ग्राहकों तक ऑनलान और ऑफलाइन अपने ब्रांड की पहुंच का विस्तार करेंगे.’More Related News