Corona महामारी पर दोनों सदनों के सांसदों को संबोधित करेंगे पीएम Narendra Modi, विपक्षी नेताओं ने दिया ये रिएक्शन
Zee News
मानसून सत्र (Monsoon Session) से पहले मोदी सरकार सभी प्रमुख दलों के नेताओं के साथ बैठक करके उन्हें देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) की स्थिति पर प्रेजेंटेशन देगी.
नई दिल्ली: मानसून सत्र (Monsoon Session) से पहले मोदी सरकार सभी प्रमुख दलों के नेताओं के साथ बैठक करके उन्हें देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) की स्थिति पर प्रेजेंटेशन देगी. 20 जुलाई को होने वाली इस बैठक के लिए समय निश्चित किया जा रहा है. इससे पहले पीएम मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को मानसून सत्र (Monsoon Session) से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर स्वस्थ और सार्थक चर्चा के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि अनुकूल महौल बनाया जाए. उन्होंने कहा कि जनप्रतिधि वास्तव में जमीनी स्थिति को जानते हैं, ऐसे में उनकी इन चर्चाओं में भागीदारी से निर्णय की प्रक्रिया समृद्ध होगी.More Related News