
Corona महामारी के दौरान 20 करोड़ लोग हुए गरीब, बड़े अमीरों ने दिखाई कंजूसी, घटा दिया दान में हिस्सा-रिपोर्ट
ABP News
Corona Effect on philanthropy: कोरोना महामारी के दौरान दुनियाभर में 20 करोड़ लोग गरीब हो गए और इसी दौरान बड़े अमीरों ने परमार्थ कार्यों में देने वाली राशि भी कम कर दी. जानिए ताजा रिपोर्ट में क्या है.
Corona Effect on philanthropy: देश में बड़े अमीरों की संख्या में भारी उछाल और अमीरों के और अमीर होने के बावजूद कोविड-19 महामारी के दौरान परमार्थ कार्यों में उनका योगदान कम हुआ है. वहीं महामारी के दौरान 20 करोड़ लोग गरीब हो गए हैं. ग्लोबल परामर्श कंपनी 'बेन एंड कंपनी' और परमार्थ केंद्रित घरेलू सलाहकार कंपनी डासरा ने अपनी रिपोर्ट 'भारत परमार्थ 2022' में यह जानकारी दी है.
CSR में दिखी तेजी पर बड़े अमीरों ने घटाया परोपकार कार्यों पर खर्चरिपोर्ट के अनुसार, जहां कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) खर्च वित्त वर्ष 2014-15 के 12 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2020-21 में 23 फीसदी हो गया, वही अत्यधिक अमीरों या धनाढ्यों द्वारा परोपकार कार्यों पर खर्च वित्त वर्ष 2014-15 के 18 फीसदी से घटकर वित्त वर्ष 2020-21 में 11 फीसदी पर आ गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी विदेशी कंपनियों द्वारा भी किये जाने वाला परमार्थ खर्च वित्त वर्ष 2014-15 के 26 फीसदी से गिरकर वित्त वर्ष 2020-21 में 15 फीसदी पर आ गया.