Corona: देश के 12 राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू, दिल्ली में 7 हजार के पार मामले
AajTak
वैक्सीन को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिली है. महाराष्ट्र, ओडिशा और झारखंड समेत कुछ राज्यों ने जहां पर्याप्त वैक्सीन न मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए, वहीं केंद्र सरकार ने भी राज्यों पर अपना दायित्व न निभाने और बहाना बनाने का आरोप लगाया.
भारत में गुरुवार को कोरोना केसेज के नए रिकॉर्ड के साथ वैक्सीन को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिली. महाराष्ट्र, ओडिशा और झारखंड समेत कुछ राज्यों ने जहां पर्याप्त वैक्सीन न मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए, वहीं केंद्र सरकार ने भी राज्यों पर अपना दायित्व न निभाने और बहाना बनाने का आरोप लगाया. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, ओडिशा और झारखंड ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि उनके यहां कोरोना वैक्सीन का लिमिटेड स्टॉक बचा है. इन राज्यों का कहना है कि अगर वैक्सीन का स्टॉक तुरंत न मुहैया कराया गया तो वैक्सीनेशन ठप हो जाएगा. इन तीनों राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी से भी खबर आई कि बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए हैं.More Related News