
Corona: क्या बैंकों के कामकाज का समय घटने वाला है?, बैंक यूनियनों ने की ये मांग
Zee News
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से बैंक कर्मचारियों में भी अपनी सुरक्षा को लेकर डर बढ़ने लगा है. उन्होंने सरकार को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच बैंक यूनियनें (Bank Union) भी अपने साथी कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. बैंक यूनियनों ने वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) से बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है. यूनियनों ने कहा है कि बैंकों के कार्य दिवसों में कमी और शाखाओं को न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति देकर कुछ प्रभावी उपाय किए जा सकते हैं. नौ यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देवाशीष पांडा को ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन में कहा गया है कि सभी बैंक शाखाएं और प्रतिष्ठान संक्रमण के प्रसार का संभावित ‘हॉटस्पॉट’ हैं. ऐसे में उनके लिए कुछ सुरक्षा उपाय करने की जरूरत है. इसके अलावा यूनियन ने कामकाज के घंटे या कार्यदिवस घटाने का भी सुझाव दिया है. पिछले साल भी ऐसा ही किया गया था.More Related News