![Corona के लक्षणों का इलाज करेंगी ये औषधियां, जानें कैसे करें प्रयोग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/11/803462-coronawar.jpg)
Corona के लक्षणों का इलाज करेंगी ये औषधियां, जानें कैसे करें प्रयोग
Zee News
आयुर्वेद में ऐसी कई वनस्पतियां हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्राकृतिक तौर पर बढ़ाती हैं. इनमें से ऐसी कई वनस्पतियां हैं जो सामान्य तौर पर हमारे आस-पास घास के तौर पर उगती हैं. इनका प्रयोग कोरोना के लक्षणों के तौर पर उपजी परेशानियों को दूर करेगा.
नई दिल्लीः Corona को लेकर एक बार फिर डर का माहौल बन रहा है. आलम यह है कि Night Curfew, Lockdown जैसी घोषणाएं फिर से सिर उठाने लगी हैं. वहीं Corona new strain ने दुनिया भर में लोगों को परेशान कर रखा और भारत में भी इसका असर देखा जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत रखें और खान-पान आहार में उन चीजों को शामिल करें, जिनसे प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ती है.More Related News