Corona के बढ़ते मामलों के बीच हो रही रेमडेसिविर की कालाबाजारी, मुंबई में 12 इंजेक्शन के साथ शख्स गिरफ्तार
Zee News
मुंबई में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है और उसके पास से कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली अहम दवा रेमडेसिविर (Remdesivir) की 12 शीशियां बरामद की हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली अहम दवा रेमडेसिविर (Remdesivir) का अवैध धंधा भी शुरू हो गया है. मुंबई में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है और उसके पास से रेमडेसिविर (Remdesivir) की 12 शीशियां बरामद की हैं. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अपराध शाखा ने सरफराज हुसैन को गुरुवार शाम को अंधेरी (पूर्व) से पकड़ा और उसके पास से इंजेक्शन बरामद किए. अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक शख्स संक्रमण रोधी दवा को अवैध रूप से बेचने की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.More Related News