Corona के घटते मामलों के बीच इन दो राज्यों ने बढ़ाई चिंता, Positivity Rate में आ रही तेजी
Zee News
कोरोना महामारी को लेकर केरल और मिजोरम ने देश की चिंता बढ़ा दी है. इन दो राज्यों में पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा हो गया है. पिछले कुछ दिनों में ही कई नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. जबकि ज्यादातर राज्यों में अब स्थिति पहले से बेहतर होती जा रही है.
तिरुवनन्तपुरम: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कम होते मामलों के बीच केरल (Kerala) से आई खबर ने चिंता बढ़ा दी है. इस दक्षिण भारतीय राज्य में पॉजिटिविटी रेट फिर से बढ़ने लगा है. मौजूदा वक्त देश में कोरोना महामारी के जितने नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें केरल का हिस्सा करीब 60 फीसदी है. यही हाल पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम (Mizoram) का भी है. यहां भी पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, केरल में पिछले 14 दिनों के अंदर हर 100 कोरोना टेस्ट में 16 पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी महीनों बाद भी राज्य की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है, उल्टा स्थिति बिगड़ रही है. इसी तरह, मिजोरम का पॉजिटिविटी रेट 17% से भी ज्यादा है, इसके बाद सिक्किम, मणिपुर और मेघालय का नंबर आता है. जहां पॉजिटिविटी रेट 5 से 8 फीसदी है.