Corona के खतरे के बीच चुनाव आयोग ने कीं ताबड़तोड़ बैठक, AIIMS-ICMR से मांगे सुझाव, गृह सचिव से तैयारियों पर किया मंथन
ABP News
Election Commission Meeting: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर आईसीएमआर और एम्स के निदेशक से चर्चा की है.
Elections 2022: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर आईसीएमआर और एम्स के निदेशक से चर्चा की है. कोरोना काल में होने वाले चुनावों को सुरक्षित संपन्न करवाने से जुड़े तमाम पहलुओं पर सुझाव भी लिए गए हैं.
पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर केंद्र चुनाव आयोग की बैठक आज भी जारी रही. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना के ताजा हालातों के बारे में जहां केंद्रीय चुनाव आयोग को जानकारी दी. उसके साथ ही आईसीएमआर के निदेशक बलराम भार्गव और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना के बढ़ते मामलों से जुड़े हुए अन्य पहलुओं पर भी केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ चर्चा की. इसके साथ ही में केंद्रीय चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ मुलाकात कर चुनावों को कैसे शांतिपूर्वक संपन्न करवाना है, उस पर बातचीत की.