Corona के इलाज में प्रभावी हैं Monoclonal antibodies, एक दिन में ठीक हुए Patients के लक्षण
Zee News
40 कोविड पेशेंट को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की एक डोज वाली दवा दी गई थी, जिसके बहुत अच्छे नतीजे मिले हैं. एक हफ्ते में इनके शरीर से संक्रमण पूरी तरह खत्म हो गया था.
हैदराबाद: कोरोना के इलाज (Coronavirus Treatment) को लेकर एक राहत भरी खबर आई है. हैदराबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में कोविड के 40 से ज्यादा मरीजों (Patients) को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (Monoclonal antibodies) का एक डोज दिया गया, जिसने बहुत अच्छा असर किया. इतना ही नहीं इन मरीजों का बुखार 24 घंटों में ठीक हो गया. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.नागेश्वर रेड्डी ने बताया कि हॉस्पिटल रिसर्च के जरिए यह पता करने की कोशिश कर रहा है कि क्या यह उपचार कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट डेल्टा (Delta Variant) के खिलाफ भी प्रभावी है. टीवी9 में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के अध्ययनों से पता चला है कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की एक डोज वाली दवा कोरोना के ब्रिटिश, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी है. डॉ. रेड्डी कहते हैं, अब तक किसी ने भी हमारे देश में मौजूद डेल्टा वेरियेंट के खिलाफ इस दवा के प्रभाव का का परीक्षण नहीं किया है. अब हम यह काम कर रहे हैं. 40 रोगियों को दिए गए इस डोज से प्रभावी नतीजे मिले हैं. इन मरीजों की दवा देने के एक हफ्ते बाद RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है.More Related News