
Corona की वजह से मां-बहन को खोने पर क्रिकेटर Veda Krishnamurthy का छलका दर्द, कहा- 'बदल गई मेरी दुनिया'
Zee News
वेदा कृष्णामूर्ति (Veda Krishnamurthy) भारत के लिए 48 वनडे और 76 टी20 इंटरनेशल मुकाबले खेल चुकी हैं. वो कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का सामना कर रहे लोगों की मदद कर रही हैं.
नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति (Veda Krishnamurthy) की मां और बहन का कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से निधन हो गया. इस क्रिकेटर ने अपने परिवार के दोनों सदस्यों को खोने पर अफसोस जताया है. To my dearest Amma and Akka It is with great sadness that last night my family had to say goodbye to My Akka My family, my world has been rocked to its core. Appreciate all the messages and prayers . My thoughts with everyone going through these devastating times. Hold your loved ones tight and stay safe Appreciate all the messages I have received about the loss of my Amma. As you can imagine my family is lost without her. We now pray for my sister. I have tested negative & appreciate if you can respect our privacy. My thoughts & prayers go out to those going through the same!! बेंगलुरु की 28 साल की इस क्रिकेटर ने अपनी बहन और मां को भावनात्मक श्रद्धांजलि दी. वेदा की मां और बहन का निधन 2 हफ्ते के अंदर हुआ. वेदा ने ट्विटर पर कहा, ‘ये वायरस काफी खतरनाक है. मेरे परिवार ने सब कुछ ठीक तरीके से किया लेकिन वायरस ने फिर भी नहीं बख्शा.’ — Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08) — Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08) — Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08)More Related News