!['Corona की मार से बढ़ रही बेरोजगारी, लॉकडाउन हो आखिरी विकल्प', तीसरी लहर पर बोले एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/478b382274294eb77ac354a828830e83_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'Corona की मार से बढ़ रही बेरोजगारी, लॉकडाउन हो आखिरी विकल्प', तीसरी लहर पर बोले एक्सपर्ट
ABP News
Corona Cases: IIT Kanpur के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने अनुमान लगाया है कि ओमिक्रोन की वजह से आई तीसरी लहर मार्च 2022 के अंत में खत्म हो जाएगी.
Third Wave of Corona: देश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. इन दिनों जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लोगों के मन में कई सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं. तीसरी लहर में रोज कितने केस आएंगे? ये लहर कबतक खत्म होगी? ऐसे कई सवाल है जो इन दिनों आम जनता से लेकर प्रशासन तक के जहन में चल रही होगी. वहीं दूसरी तरफ इन सवालों के जबाव के तलाश में अलग-अलग अध्ययन भी किए जा रहे हैं.
इसी क्रम में IIT Kanpur के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने अनुमान लगाया है कि ओमिक्रोन की वजह से आई तीसरी लहर मार्च 2022 के अंत में खत्म हो जाएगी. बता दें कि प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल कोविड और उसके संक्रमण पर स्टडी के लिए बनाए गए भारत सरकार के सूत्र मॉडल के प्रमुख भी हैं.