Corona Vaccination : पेड वैक्सीनेशन के लिए ई-वाउचर, जानें सरकार की इस स्कीम का कैसे मिलेगा लाभ
NDTV India
Corona Vaccination : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश में जारी टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार नई योजना लाने की तैयारी में है. इसके तहत नॉन-ट्रांसफरेवल इलेक्ट्रॉनिक वाउचर जारी किया जाएगा. इस ई-वाउचर के जरिये आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग पेड वैक्सीनेशन करा सकेंगे.
कोरोना महामारी (Coronavirus) की रोकथाम के लिए देश में जारी टीकाकरण अभियान (Covid-19 Vaccination) को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार नई योजना लाने की तैयारी में है. इसके तहत नॉन-ट्रांसफरेवल इलेक्ट्रॉनिक वाउचर जारी किया जाएगा. इस ई-वाउचर (E-Vouchers For Paid Vaccination) के जरिये आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग पेड वैक्सीनेशन करा सकेंगे. यानी कोई भी नॉन-ट्रांसफरेवल इलेक्ट्रॉनिक वाउचर देकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण के लिए भुगतान करने में मदद कर सकेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि 'लोक कल्याण' की भावना को बढ़ावा देने के लिए नॉन-ट्रांसफरेवल इलेक्ट्रॉनिक वाउचर को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसे प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर दिखाकर टीका लगवाया जा सकता है.More Related News