
Copa America 2021: लियोनल मेस्सी की अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद कोलकाता हुआ 'क्रेजी'
ABP News
लियोनल मेस्सी ने 15000 किलोमीटर दूर कोपा अमेरिका की ट्रॉफी अपने हाथ में ली तो कोलकाता में अर्जेंटीना के खिताब जीतने का खूब जश्न मना.
कोलकाता: अर्जेंटीना ने जब ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका खिताब जीता तो कोलकाता में इसका खूब जश्न मनाया गया. लियोनल मेस्सी ने 15000 किलोमीटर दूर कोपा अमेरिका की ट्रॉफी अपने हाथ में ली तो कोलकाता में अर्जेंटीना के खिताब का जश्न मना. शनिवार की रात को अर्जेंटीना ने चिर प्रतिद्वंद्वी ब्राजील को 1-0 से हराकर मेस्सी के राष्ट्रीय टीम के साथ किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय खिताब के लंबे इंतजार को खत्म किया. ‘सिटी ऑफ जॉय’ ने अर्जेंटीना और इसके कप्तान के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और समर्पण को जारी रखते हुए मेस्सी के यहां साल्ट लेक स्टेडियम में 2011 में वेनेजुएला के खिलाफ मैत्री अंतरराष्ट्रीय मैच को याद किया.More Related News