
COP26:PM मोदी पहुंचे ग्लासगो, बोरिस जॉनसन से करेंगे मुलाकात, जानिए आज का एजेंडा
The Quint
PM Modi In UK's Glasgow For COP26 Summit On Climate Change: जलवायु परिवर्तन पर हो रही COP26 समिट में हिस्सा लेने के लिए PM मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो (Glasgow) पहुंच गए हैं. मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
जलवायु परिवर्तन पर हो रही 26वीं कॉर्पोरेशन ऑफ पार्टीज (COP26) में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो (Glasgow) पहुंच गए हैं. पीएम मोदी रोम की अपनी यात्रा के बाद 1 और 2 नवंबर को यानी दो दिन ग्लासगो में रहेंगे. इस दौरान आज एक नंवबर को पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच यह पहली मुलाकात होगी. इससे पहले कोरोना की वजह से ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को दो बार अपनी भारत यात्रा रद्द करनी पड़ी थी.ADVERTISEMENTपीएम मोदी ने ग्लासगो पहुंचने के बाद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. पीएम मोदी ने कहा, "COP26 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ग्लासगो पहुंच गया हूं, जहां मैं जलवायु परिवर्तन को कम करने और इस संबंध में भारत के प्रयासों को स्पष्ट करने के लिए अन्य विश्व नेताओं के साथ काम करने की आशा करता हूं."PM मोदी का आज का कार्यक्रमग्लासगो पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी आज अपने दिन की शुरुआत स्कॉटलैंड में मौजूद कम्युनिटी लीडर्स और इंडोलॉजिस्ट के साथ बैठक से करेंगे. COP26 के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे. सम्मेलन के बाद पीएम मोदी बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे.भारतीय समय के मुताबिक रात करीब 9:45 बजे पीएम मोदी का भाषण होगा. केल्विनग्रोव आर्ट गैलरी एंड म्यूजिमयम में रिसेप्शन. COP की पहली मीटिंग 1995 में जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हुई थी और इसका पूरा नाम है, ‘कांफ्रेंस ऑफ द पार्टीज’ और तब से अब तक का यह 26वां सम्मेलन है. यह उन सभी को आमंत्रित करता है जो युनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) में पार्टी हैं. इस समिट में करीब 200 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं और इसमें ग्लोबल वॉर्मिंग को 1.5°C पर समेटने से लेकर लंबी अवधि में नेट जीरो टारगेट पर पहुंचना, यानी जितनी ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन होता है, उतनी ही मात्रा में उन्हें हटाना जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...