COP26 शिखर सम्मेलन में हुआ जलवायु समझौता, भारत ने जीवाश्म ईंधन पर किया हस्तक्षेप, UN ने कहा- ये पर्याप्त नहीं
ABP News
India At Climate Talks: ग्लासगो जलवायु शिखर सम्मेलन में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विकासशील देश जीवाश्म ईंधन के जिम्मेदार उपयोग के हकदार हैं.
COP26: जीवाश्म ईंधनों का उपयोग चरणबद्ध तरीके से बंद करने के बजाय, इसके उपयोग को चरणबद्ध तरीके से कम करने के भारत के सुझाव को महत्व देते हुए ग्लासगो में सीओपी26 शिखर सम्मेलन में लगभग 200 देश एक जलवायु समझौते के लिए तैयार हो गए. इसके साथ ही ग्लासगो जलवायु समझौता हानिकारक जलवायु प्रभाव वाली ग्रीनहाउस गैसों के लिए जिम्मेदार कोयले के उपयोग को कम करने की योजना बनाने वाला पहला संयुक्त राष्ट्र जलवायु समझौता बन गया है.
अगले साल कार्बन कटौती पर चर्चा
More Related News