COP26: भारत ने यूएन से कहा- कोयले का इस्तेमाल जारी रहेगा, लीक रिपोर्ट से सामने आई बात
BBC
भारत कोयले के इस्तेमाल पर रोक लगाने के विरोध में संयुक्त राष्ट्र में लगातार लॉबीइंग कर रहा है.
भारत ने संयुक्त राष्ट्र से कहा है कि अगले कुछ दशकों तक देश की ऊर्जा ज़रूरतों के लिए कोयले का इस्तेमाल जारी रहेगा. बीबीसी को लीक दस्तावेज़ों से इसकी जानकारी मिली है.
दस्तावेज़ों से पता चलता है कि भारत उन कई देशों में शामिल है जो संयुक्त राष्ट्र में कोयले जैसे जीवाश्म ईंधनों पर पूरी तरह से रोक लगाने के ख़िलाफ़ लगातार लॉबीइंग कर रहे हैं.
नवंबर में ब्रिटेन के ग्लासगो शहर में जलवायु परिवर्तन पर होने वाले COP26 नाम के शिखर सम्मेलन में आने वाले देशों से कहा जाएगा कि वो वायुमंडल के तापमान को बढ़ाने वाली ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती करने के लिए संकल्प व्यक्त करें.
भारत दुनिया में चीन और अमेरिका के बाद कार्बन उत्सर्जन करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है.
भारत 2030 तक अपनी बिजली आपूर्ति का 40% हिस्सा रीन्यूएबल और परमाणु ऊर्जा से हासिल करना चाहता है.