![COP26: बाइडेन बोले- सम्मेलन में शामिल नहीं होना जिनपिंग की 'बड़ी गलती', चीन ने कहा- हमें ‘वीडियो लिंक’ नहीं मिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/111fe33c3549773aa245df3747f51cf9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
COP26: बाइडेन बोले- सम्मेलन में शामिल नहीं होना जिनपिंग की 'बड़ी गलती', चीन ने कहा- हमें ‘वीडियो लिंक’ नहीं मिला
ABP News
COP26: चीन ने आरोप लगाया कि सीओपी26 के आयोजकों ने चिनफिंग के संबोधन के लिए 'वीडियो लिंक' उपलब्ध नहीं कराया, जिसके चलते उन्हें लिखित बयान भेजना पड़ा.
COP26: ग्लासगो में सीओपी-26 जलवायु (Climate Change) शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की अनुपस्थिति को लेकर अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने उनपर निशाना साधा है. बाइडेन ने कहा है कि COP26 में हिस्सा न लेकर चीन (China) ने बड़ी गलती की है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जलवायु परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा है, बावजूद इसके चीन शामिल नहीं हुआ. बाइडेन ने चीन के अलावा रूस की भी बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर आलोचना की.
जिनपिंग ने की बड़ी गलती- बाइडेन
More Related News