Cooking Tips: सब्जी बनाने के लिए ट्राई करें यह तीन आलग-अलग ग्रेवी, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा कई गुना
ABP News
आज हम आपको कुछ ऐसी ग्रेवी वाली सब्जियों की रेसिपीज बताने वाले हैं जिन्हें आप आसानी से घर पर ट्राई कर सकती हैं. यह सब्जियां खाकर आपका परिवार उंगलियां चाटते रह जाएगा.
Kitchen Tips: जब भी हम सब्जी बनाते हैं तो उसका स्वाद हमेशा उसकी ग्रेवी बढ़ाती है. वैसे तो Indian Cuisine में ग्रेवी बनाने के कई तरीके है लेकिन, कई सब्जियां सूखी भी बनती हैं. वहीं कुछ सब्जियां ग्रेवी वाली ही अच्छी लगती है. आज हम आपको कुछ ऐसी ग्रेवी वाली सब्जियों की रेसिपीज बताने वाले हैं जिन्हें आप आसानी से घर पर ट्राई कर सकती हैं. यह सब्जियां खाकर आपका परिवार उंगलियां चाटते रह जाएगा. तो चलिए जानते हैं उन रेसिपीज के बारे में- बिना प्याज और लहसुन के बनाएं यह आसान ग्रेवीसावन का महीना चल रहा है और बहुत से लोग इस महीने में बिना प्याज और लहसुन का खाना खाते हैं. हम आपको ऐसी टेस्टी ग्रेवी बताने वाले हैं जो बिना प्याज और लहसुन के बनती हो. इसे बनाने के लिए आप नारियल का टुकड़ा, खसखस के दाने, अदरक, हरी मिर्च, मूंगफली, टमाटर लें. इसके साथ थोड़ा पनीर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट का इस्तेमाल आप किसी भी सब्जी को बनाते वक्त कर सकती हैं. यह ग्रेवी टेस्टी के साथ-साथ गाढ़ा भी रहती है और चावल के साथ इसका टेस्ट कमाल लगता है.More Related News