Cooking Oil Prices: इस वजह से सरसों तेल हो रहा है लगातार महंगा, बाकी Edible Oil की कीमतों में सुधार
ABP News
Cooking Oil Rate News: सरसों का तेल लगातार महंगा हो रहा है और रिफाइंड, मूंगफली, सोयाबीन जैसे अन्य तेल भी महंगाई के दायरे में ही चल रहे हैं. लोगों को इस समय महंगे तेल से राहत मिलने की उम्मीद है.
Cooking Oil Rate News: देश में खाने के तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इनमें भी सरसों का तेल बेतहाशा महंगा हो रहा है. विदेशी बाजारों में तेजी के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों तेल-तिलहन को छोड़कर बाकी खाद्य तेलों के भाव सुधार दर्शाते दिख रहे हैं. बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में दो फीसदी की तेजी थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात 2.25 फीसदी मजबूत रहने के बाद फिलहाल 1.5 फीसदी की मजबूती है. हालांकि सरसों के तेल के दाम बढ़ने के पीछे कुछ और कारण भी जिम्मेदार हैं.
क्या है बाजार जानकारों का कहनाबाजार जानकारों ने कहा कि ऐसा लगता है कि विदेशी बाजारों को भारत की तेल आयात पर निर्भरता की मजबूरी का अहसास हो गया है क्योंकि यहां शुल्क कम करते ही विदेशों में अनापशनाप भाव बढ़ा दिये जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने शुल्क घटा लिए और अब उसके पास क्या रास्ता बचा है? सूत्रों ने कहा कि विदेशों पर निर्भरता हमारे लिए जोखिम बन सकती है और लोगों को दिक्कतें पेश आ सकती हैं.