Constitution Day: कांग्रेस सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस समारोह में नहीं होगी शामिल, मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप
ABP News
Constitution Day: संसद सत्र को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर गुरुवार को बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी ने संविधान दिवस कार्यक्रम के बहिष्कार का फैसला लिया.
Constitution Day: 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में उठाने वाले मुद्दों और मोदी सरकार को घेरने की रणनीति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोक सभा और राज्य सभा के वरिष्ठ सांसदों के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को होने वाले संविधान दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया. कुछ अन्य दल भी इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर सकते हैं.
‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत संसद के केंद्रीय कक्ष में शुक्रवार को ‘संविधान दिवस’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे. कांग्रेस का आरोप है की मोदी सरकार ही संवैधानिक संस्थाओं समेत लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है, लिहाज़ा वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.