
Constipation Drugs: क्या कब्ज की ये दवा बढ़ा सकती है छह दिनों बाद याददाश्त? परीक्षण से मिला ये संकेत
ABP News
Constipation Drugs Boosts Memory: छोटे पैमाने पर मानव परीक्षण से पता चला है कि कब्ज का इलाज करनेवाली दवा संभावित तौर पर ज्यादा स्पष्ट तरीके से सोचने की क्षमता बढ़ा सकती है.
Constipation Drugs: छोटे पैमाने पर किए गए मानव परीक्षण से पता चला है कि मानसिक बीमारी से पीड़ित मरीजों की बोध समस्याओं को सुधारने में कब्ज का इलाज करने वाली दवा मदद कर सकती है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की अगुवाई में किए गए परीक्षण से साबित हुआ कि प्रुकालोप्राइड और स्पष्टता से सोचने की हमारी क्षमता को भी बढ़ा सकती है. प्रुकालोप्राइड मुख्य रूप से पाचन की समस्याओं का इलाज करती है लेकिन ये दवा आपकी याद्दाश्त को बढ़ाने में भी मदद कर सकती है.
कब्ज की दवा छह दिनों बाद याददाश्त बढ़ाने में मददगार
More Related News