
Congress Twitter Account Locked: प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप, कहा- BJP सरकार के साथ मिलकर लोकतंत्र का गला घोंट रहा ट्विटर
ABP News
Congress Twitter Account Locked: प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का अकाउंट सस्पेंड कर ट्विटर अपनी नीति का पालन कर रहा है या मोदी सरकार की? ट्विटर सरकार के साथ मिलकर लोकतंत्र का गला घोंट रहा.
Congress Twitter Account Locked: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अकाउंट के बाद ट्विटर ने कांग्रेस पार्टी के अकाउंट के साथ ही पार्टी के कई नेताओं के अकाउंट पर पाबंदी लगा दी है. कांग्रेस मीडिया विभाग द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक कांग्रेस के 20 से ज्यादा नेता और पार्टी के करीब आधा दर्जन अकाउंट को ट्विटर ने लॉक कर दिया है. ट्विटर की इस कार्रवाई की प्रतिक्रिया में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम राहुल गांधी कर लिया और राहुल गांधी की तस्वीर भी लगा ली है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की तस्वीर को अपनी डिस्प्ले पिक्चर बनाते हुए अकाउंट का नाम राहुल गांधी कर लिया. ट्विटर पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, 'कांग्रेस नेताओं का अकाउंट सस्पेंड कर ट्विटर अपनी नीति का पालन कर रहा है या मोदी सरकार की? उसी तरह की तस्वीर शेयर करने के बावजूद ट्विटर ने अनुसूचित जाति आयोग के अकाउंट को लॉक क्यों नहीं किया? बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के अकाउंट लॉक कर ट्विटर बीजेपी सरकार के साथ मिलकर लोकतंत्र का गला घोंट रहा है.'More Related News