Congress on Inflation: कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- महंगाई से मुक्ति के लिए बीजेपी को हराना जरुरी
ABP News
Congress On Inflation: कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंहगाई को नियंत्रित करने के लिए आने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में बीजेपी को हराने की जनता से अपील की है.
Congress On BJP: कांग्रेस ने एक बार फिर से महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने जूते-चप्पल से लेकर खाद्यान्न सामग्री तक अलग-अलग श्रेणियों में GST बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है. साथ ही मंहगाई को नियंत्रित करने के लिए आने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में बीजेपी को हराने की जनता से अपील की है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने मी़डिया से बात करते हुए कहा कि केन्द्र ने हिमाचल प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया था. उन्होंने जनता से विवेकपूर्ण ढंग से मतदान करके टैक्स को कम करने वाला शासन लाने की अपील की.
महंगाई से मुक्ति के लिए बीजेपी को हराएं- कांग्रेस