
Congress On EC: चुनाव आयोग से बोली कांग्रेस- कोरोना के खतरे को लेकर एक्सपर्ट्स-मोदी सरकार से करें मंथन, पार्टियों से नहीं
ABP News
Congress On Election Commission: कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड-19 की स्थिति पर सरकार से चर्चा करें राजनीतिक दलों से नहीं.
Congress: कांग्रेस ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कोविड-19 की स्थिति पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों से परामर्श करे, सरकार से आंकड़े मांगे और पांच राज्यों में चुनाव कराने के बारे में स्वतंत्र निर्णय ले ना कि "दंतविहीन बाघ" की तरह काम करे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की लखनऊ में की गई इस टिप्पणी पर सभी राजनीतिक दलों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराने का समर्थन किया है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति के बारे में विवरण मोदी सरकार के पास है, न कि राजनीतिक दलों के पास. अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होना है. सुरजेवाला ने यहां एक बयान में कहा, "एक दंतविहीन बाघ की तरह काम करने के बजाय, निर्वाचन आयोग को मोदी सरकार से डेटा मांगना चाहिए. इसे सभी पार्टियों के साथ साझा करना चाहिए. स्वास्थ्य विशेषज्ञों-महामारी विज्ञानियों-विषाणु विज्ञानियों से सलाह लेनी चाहिए और स्वतंत्र निर्णय लेना चाहिए."