![Congress Meeting: राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं के साथ की बैठक, इस बात को लेकर हुआ हार्दिक पटेल का विरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/a5070e3c56dd201e8656501e4667bf00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Congress Meeting: राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं के साथ की बैठक, इस बात को लेकर हुआ हार्दिक पटेल का विरोध
ABP News
Rahul Gandhi Meeting: प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने बताया कि बैठक में चुनाव लड़ने की रणनीति समेत सभी मुद्दों पर चर्चा हुई और जल्दी हीं गुजरात में चिंतन बैठक की जाएगी, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे
Rahul Gandhi Meeting On Gujrat Congress: दिल्ली में आज राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं के साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बैठक की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में कई बड़े नेताओं ने हार्दिक पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं पर कड़ा विरोध जताया. खास बात ये रही की संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी रघु शर्मा के साथ राहुल गांधी ने सभी नेताओं से इक्कठे चर्चा के अलावा सभी नेताओं से वन टू वन मुलाकात भी की. वन टू वन मुलाकात में उन्होंने सभी नेताओं की राय ली.
सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि कई वरिष्ठ नेताओं ने हार्दिक पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं पर अपना विरोध दर्ज कराया. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि कुछ नेताओं ने यह भी इशारा कर दिया कि अगर हार्दिक को कमान मिलता है तो वो पार्टी भी छोड़ सकते हैं.