Congress Meeting: चुनाव से पहले सक्रिय हुई कांग्रेस, सोनिया गांधी ने बैठक में दिया एकजुटता का संदेश
ABP News
Congress Meeting: यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने सभी राज्यों के प्रभारियों और अध्यक्षों के दिल्ली बुलाया. इस दौरान उन्होंने सभी को एकजुट होकर बीजेपी से लड़ने को कहा.
Congress Meeting in New Delhi: 2022 की शुरुआती माह में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं उनमें से चार राज्यों में बीजेपी व उसके सहयोगी दलों की सरकार है और कांग्रेस अकेले पंजाब में सत्तारूढ़ है. ऐसे में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में कैसे बीजेपी को हराया जाए व कैसे पंजाब में दोबारा सत्ता प्राप्त किया जाए, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी मंथन कर रही है. आज दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई जिससे कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर काम हो और आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम अर्जित किया जा सके.
एकजुटता व अनुशासन का संदेश